धनबाद बैंक मोड थाना में हुई शांति सभा की बैठक। जी हां आज दिनांक 6 मार्च दिन शनिवार को सांध्य 5 बजे बैंक मोड थाना के सभागार में थाना प्रभारी के अध्यक्षता में शांती समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमे सभी समुदायों के लगभग एक सौ लोग मौजूद थें बैठक में ईद और रामनवमी को धूम धाम से,शांति पूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने पर सहमति बनी। 2024 के लोक सभा चुनाव में दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार आचार संहिता का अनुसरण करते हुए त्योहार मनाने का निर्देश थाना प्रभारी ने दिया डीजे पर रहेगी पाबंदी रामनवमी के अखाड़े में खतरनाक करतब दिखाने की होगी मनाही और किसी भी प्रकार के उत्पात या शरारत किसी भी पक्ष से होने पर सख्ती से निपटेगी जिला प्रशासन प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद बैंक मोड थाना से
Posted inJharkhand
धनबाद – Dhanbad bank more थाना में हुई शांति सभा की बैठक।
