जामुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरुलिया के माधवपुर गाँव स्थित मां तारा एंटरप्राइज फैक्ट्री में सिविल ड्रेस में आए कोलकाता पुलिस टीम ने छपा मारा और कथित तौर पर कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की। मां तारा एंटरप्राइज ब्लैक स्टोन और क्रसर के कार्य करते है। कंपनी के अधिवक्ता ने आरोप लगाया की शुक्रवार की रात सिविल ड्रेस में दो लोग आए और में गेट का ताला तोड़कर जोर जबरदस्ती अंदर घुस गए। वे लोग खुद को कोलकाता पुलिस के अधिकारी बता रहे थे और कर्मचारियों से 5 लाख का मांग कर रहे थे। कर्मचारियों ने इसकी सूचना मुंशी को दी, मुंशी ने जब उन लोगों से पूछा तो उन्होंने साफ कहा 5 लाख रूपये दो अन्यथा सारे चीज सीज किए जाएंगे। जब इन लोगों ने पैसे नहीं दिए तो कोलकाता से आये अधिकारियों ने सीआईएसएफ के जवानों को बुला लिया।
घटना की खबर पाकर कंपनी के कानूनी सलाहकार शेख मोहिउद्दीन मौके पर पहुंचे और उन्होंने सीआईएसफ अधिकारियों से कहा कि आप सभी सामान ले जाए, किंतु इसकी सीजर लिस्ट दे। कंपनी के कानूनी सलाहकार शेख मोहिउद्दीन का कहना है कि 12 घंटे बीत जाने के बावजूद भी, यह लोग 2 मिनट 4 मिनट कह रहे हैं और अब तक सीजर लिस्ट नहीं सोपे है। वंही घटना कि ख़बर पा कर चुरुलिया फाड़ी पुलिस मौक़े पर पंहुची। पुलिस भी सीआईएसएफ के जवानों से उक्त कोलकाता पुलिस के बारे में पूछताछ की। बाद में सीआईएसएफ ने सीजर लिस्ट बना कर कंपनी को सौपा और उसके बाद स्थानीय थाना बाकि के कार्यवाही के लिए चले गये। वंही सिविल ड्रेस में छपा मरने आये पुलिस कि गाड़ी जब वापस जा रही थी तो स्थानीय लोगों ने गाड़ी का घेराव किया। घेराव करने वाले बार बार पूछ रहे थे कि आपलोग किस थाना से आये है।