मुंगावली
राजेश कौशिक की रिपोर्ट
बुराश प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
150 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग
खेल को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर सांसद गुना और जिले में सबके चहेते नेता ब्रजेंद्र सिंह यादव मंत्री मध्यप्रदेश शासन हर संभव प्रयास कर रहे है की बच्चे सिर्फ शिक्षा के पहलू में आगे नहीं बल्कि खेलो में भी प्रदेश में अपनी छाप बनाए ।
इसी क्रम में अशोकनगर जिले की बुराश प्रतियोगिता का आयोजन मुंगावली में स्थित मां कॉन्वेंट स्कूल में किया गया यहां अशोकनगर चंदेरी ईशागढ़ मुंगावली के प्रतिभावान छात्र छात्राएं इसमें शामिल हुए। वही कार्यक्रम का संचालन अंसार जमीदार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति स्कूल के डायरेक्टर श्री दिनेश पाल, वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक श्री मति शालनी श्रीवास्तव, स्कूल के प्राचार्य श्रीमती कुसुम पाल, ज्योति जैन, मध्यप्रदेश शासन से विश्ववामित्रा अवॉर्ड प्राप्त कोच ब्रजेश धुरेटे के द्वारा किया गया वहीं पत्रकार राजीव राय राजेश कौशिक भी उपस्थित रहे प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में मुख्य रूप से रविंद्र परिहार, आरती विश्वकर्मा,माँ कान्वेंट स्कूल के कोच विनोद पाल, ऋषि तिवारी, ईशागढ़ से रोहित रघुवंशी रहे, जिला स्तरीय कुराश प्रतियोगिता ईशागढ़, मुंगावली,चंदेरी व अशोकनगर के 150 से अधिक खिलाडीओं ने भाग लिया है चयनित सभी खिलाडी आगामी संभागीय कुराश प्रतियोगिता में अशोकनगर की ओर से भाग लेंगे। कुछ बच्चो ने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह भी किया है की बुराश या कबड्डी के लिए मेट की व्यवस्था हो जाए जिससे हम चोटिल होने से बचे।