ओबेदुल्लागंज
अमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट
धूमधाम से निकले डोल
जय कन्हैया लाल के लगे जयकारे
डोल ग्यारस पर भगवान बांके बिहारी बाल रूप में सजकर पालकी में नगर भ्रमण को निकले धूमधाम से ओबेदुल्लागंज के वार्ड 3 खिल्लिखेड़ा में डोल ग्यारस पर्व मनाया गया धार्मिक मान्ताओं के अनुसार, जलझूलनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु जो कि चातुर्मास के दौरान योग निद्रा में होते हैं, वे शयन के दौरान करवट बदलते हैं. स्कंद पुराण में इस बात का जिक्र किया गया है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस एकादशी के व्रत को करने से यज्ञ के समान पुण्यफल की प्राप्ति होती है. मान्यता यह भी है को जो भक्त भाद्रपद शुक्ल एकादशी का व्रत और पूजन करते हैं, उन्हें ब्रह्मा, विष्णु सहित तीनों लोकों में पूजन का फल प्राप्त होता है ।