
पिछले कुछ समय से दुनिया के कई हिस्सों में भूकंप आने की ख़बरें लगातार आ रही हैं. इसी कड़ी में अमेरिका के न्यूयॉर्क में भी भूकंप आया है. असल में अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि शुक्रवार सुबह घनी आबादी वाले न्यूयॉर्क सिटी महानगर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए. निवासियों ने बताया कि उन्होंने पूर्वी तट पर समुद्र में ऊंची लहरें उठती हुए देखी.