हॉन्गकॉन्ग के पार्क में एक व्यक्ति घूम रहा था. तभी उसे वहां पर एक बंदर ने काट लिया. इसके बाद उस व्यक्ति को दुर्लभ लेकिन जानलेवा संक्रमण हो गया है. अब उसका इलाज ICU में चल रहा है. यह संक्रमण B Virus की वजह से हुआ है. जो हॉन्गकॉन्ग के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले बंदरों के थूक, यूरिन और मल में पाया जाता है. सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन (CHP) के मुताबिक बंदरों में इस वायरस का असर कम देखने को मिलता है. या फिर वो एसिम्प्टोमैटिक होते हैं
संक्रमित व्यक्ति के परिवार वालों ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति काम शान कंट्री पार्क में घूमने गया था .इस पार्क को मंकी हिल भी कहते हैं. हॉन्गकॉन्ग में B Virus का इंसानों में संक्रमण का पहला केस है.