उत्क्रमित मध्य विद्यालय वंशीपुर चानन लखीसराय में इन दिनों भोजन से लेकर शिक्षको का आवागमन,रसोईया की उपस्थिति पर ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक सही समय पर नहीं आते है और समय से पहले ही चले जाते है। बांकी इनकी पढ़ाई की बात करे तो कक्षा पांच के विद्यार्थी लखीसराय के शिक्षा पदाधिकारी,जिलाधिकारी, पुरे प्रखंड का नाम भी सही से नहीं बता सकते हैं। यहां भोजन मीनू के मुताबिक नही बल्कि शिक्षको के मुताबिक बनते हैं। शुक्रवार की दोपहर बच्चो के बीच सब्जी और चावल दिया गया बांकी बचा अंडा तो वो छुट्टी के समय दिया गया लेकिन शिक्षक खुद अंडा की सब्जी और चावल खाते दिखे। जानकारी लेने पर पाया गया की एक तो पानी का अभाव और दूसरा बच्चो को अगर अंडा दे दे तो वो स्कूल से घर भाग जायेगा।
Posted inBihar