उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन (Amazon) को पांच शातिर युवकों ने डेढ़ करोड़ रुपए का चूना लगा डाला. ऑनलाइन ठगी का यह अनोखामामला पुलिस के सामने आने पर सभी हैरत में पड़ गए. शातिर दिमाग युवक जल्द अमीर होने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए बड़ी-बड़ी कंपनियों को ठगी का शिकार बना रहे थे. पुलिस ने आरोपी युवकों के कब्जे से 216 स्मार्ट टीवी, 6 एसी और 4 वाशिंग मशीन बरामद की है, जो इन लोगों ने अमेजन से मंगवाई थी. घटना को अंजाम देने के लिए शातिर दिमाग ये युवक 17 स्मार्ट मोबाइल व 7 कीपैड फोन का प्रयोग करते थे. पुलिस ने उनके पास 240 सिमकार्ड, एक थम्ब मशीन व लैपटॉप भी बरामद किया है.फिलहाल, पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन, फ्लिपकार्ट को ठगने वाले शातिर दिमाग सभी युवक महोबा के निवासी हैं. जल्द अमीर बनने के लिए युवकों ने ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा किया. आरोपी इतने शातिर दिमाग निकले कि उनके फ्रॉड का कंपनी भी पता नहीं लगा सकी.
Posted inNational