
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा विभिन्न परीक्षाओं में 220 अभ्यर्थियों के स्थान पर साल्वर बैठा चुका है। 40 से ज्यादा अभ्यर्थियों को नौकरी भी मुहैया करा चुका है। हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले पेपर के उत्तर भी बता चुका हैं। राजीव नयन के मोबाइल से डेटा रिकवर करने के लिए फोरेसिंक लैब भेजा जा रहा है। ताकि उनके सबूत हासिल हो सकें, जिसे एसटीएफ विवेचना का हिस्सा बना सकें। यही कारण है कि एसटीएफ ने राजीव को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगा दी है।