मालथौन
रिपोर्ट – विकास सेन।
स्लग-पंचायत चुनाव का ग्रामीणों ने किया वहिष्कार।
एंकर- प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी हैं लेकिन मालथौन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत किशनगढ़ के ग्राम झाड़िया के मतदाताओं ने चुनाव का वहिष्कार किया हैं।ग्राम के किसी भी मतदाता ने चुनावी प्रकिया में किसी भी प्रकार की सहभागिता नही की हैं।मतदाताओं ने बताया कि पहले उनका ग्राम एक किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत हरदौट में शामिल था लेकिन परिसीमन में नई ग्राम पंचायत किशनगढ़ बन जाने के बाद ग्राम को ग्राम पंचायत किशनगढ़ में शामिल कर दिया हैं जिसकी दूरी ग्राम से 15 किलोमीटर हैं।जिसके चलते ग्राम के सभी मतदाताओं ने पंचायत चुनाव का वहिष्कार किया हैं।ग्रामीणों ने बताया कि जब पंचायत में शामिल होने पर दावा आपत्ति मांगी गई थी तब सभी ग्रामीणों ने कलेक्टर सागर को पत्र लिखकर दूरी का हबाला देते हुए ग्राम को ग्राम पंचायत हरदौट में पुनः जोड़ने की बात रखी थी लेकिन उस पर भी कोई कार्यवाही नही हुई हैं।इस संबंध में जब तहसीलदार मालथौन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कहीं भी किसी प्रकार से मतदान का वहिष्कार नही किया हैं सभी जगह मतदान जारी हैं।
वाइट- मतदाता ग्राम झाड़िया।