लखीमपुर खीरी ब्रेकिंग
स्लग
शारदा नदी ने शुरू किया कटान
शारदा के किनारे बसे ग्रामीणों में दहशत
खुद के बनवाए हुए मकान तोड़ना शुरू किया
एंकर
डीएम लखीमपुर खीरी महेंद्र बहादुर सिंह सदर तहसील के ब्लॉक फूलबेहड़ के ग्राम करदहिया मानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने शारदा नदी में बढ़े जलस्तर से शुरू हुए कटान का जायजा लिया, और संबंधित कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने मौजूद ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कटान की जगह पर जाने के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी।
शारदा नदी कई सालों से क्षेत्र में तबाही मचा रही है और ग्रामीण तबाही का मंजर देखते आ रहे है। बीते तीन दिनों से पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र के दर्जनों गांव में पानी भर गया है। जिससे शारदा नदी के किनारे बसे सदर तहसील के ग्राम पंचायत करदहिया मानपुर के अहिराना, मझरी, आदि गांवों में नदी ने जोरो से कटान शुरू कर दिया है। जिससे लोग खेतों और गांवों के कटान से हताश और परेशान है इसके अलावा आशियाने बचाने की जद्दोजहद में भगवान से नदी के कटान न करने की दुआ भी मांग रहे है। वहीं मंझरी गांव में जरूरतमन्दों के चूल्हे तक नही जल पा रहे है। इसके चलते लोगों को खाने की दिक्कत भी सताने लगी है। एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह व तहसीलदार सदर
सुशील प्रताप सिंह के साथ कटान का जायजा
लेने पहुंचे जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने
ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराने के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को कटान क्षेत्र के आसपास न जाने की अपील की। जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने सिंचाई विभाग समेत बाढ़ खंड के अफसरों से नदी के बढ़ते जल स्तर एवं कटान पर काफी देर तक मंथन कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड शारदा नगर जेपी सिंह, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड राजीव कुमार, सहित ग्राम प्रधान प्रीतम यादव व राजस्व विभाग एवं ग्राम विकास के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
कौशल सिहं लखीमपुर खीरी