हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में वीरवार देर रात 9:35 पर भूकंप के तेज झटका महसूस किया गया। अचानक लगे भूकंप के झटके के बाद लोग अपने घरों से निकाल कर खुली जगह पर पहुंच गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटके की तीव्रता 5.3 आंकी गई। भूकंप के झटके से जिला में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। उपयुक्त चंबा मुकेश रैप्सवाल ने बताया कि भूकंप के झटके से जिला में किसी प्रकार के जानो माल का नुकसान नहीं हुआ है।
कुल्लू और लाहौल घाटी में एक के बाद एक कई भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात करीब 9:35 बजे आए भूकंप के तीन से चार झटकों के बाद लोग घर से बाहर निकल आए। केलांग में तो लोग कड़ाके की ठंड में बच्चों के साथ बाहर निकले। वहीं मनाली और कुल्लू में लोग घर से बाहर आए।