
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में कहा कि अब अपराधी भी जेल जाने से डरने लगे हैं। उन्होंने कहा कि अब ज्यादातर अपराधी गले में तख्ती लटकाकर घूम रहे हैं। कह रहे हैं कि हमारी जान बख्श दो। हम ठेला लगाकर जीवन जी लेंगे। सीएम योगी आगरा के शमशाबाद में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम योगी ने कहा कि क्या सपा कांग्रेस सुरक्षा का माहौल दे पाते। बेटियां और व्यापारियों को सुरक्षा देने का काम बीजेपी ने किया है।