अयोध्या में इस समय भक्तों की भीड़ है. सिद्धपीठ रामनगरी में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. 22 जनवरी को हुई राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से रोजाना कम से कम डेढ़ श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. इससे राम मंदिर ही नहीं बल्कि हनुमान गढ़ी में भी भक्तों की भीड़ में भारी इजाफा हुआ है. रोजाना हनुमान गढ़ी में करीब 2 लाख श्रद्धालु बजरंगबली के दर्शन करने आ रहे हैं. इससे राम मंदिर की तरह हनुमान गढ़ी में भी भक्तों की तादाद के कारण व्यवस्थाओं पर दबाव बढ़ा है. चूंकि राम नवमी पर भक्तों की भारी भीड़ के अयोध्या पहुंचने की संभावना है. ऐसे में राम मंदिर के साथ-साथ हनुमान गढ़ी में भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. इस हफ्ते से हनुमान गढ़ी में एक नई व्यवस्था शुरू की गई है.
वीआईपी दर्शन के लिए अलग लाइन हनुमान गढ़ी में दर्शन करने आने वाले वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था शुरू कर दी गई है. इसके लिए हनुमानगढ़ी से बाहर निकलने पर एक वीआईपी पट्टी बना दी गई है. दरअसल इस पट्टी तक केवल वीआईपी यानी खास लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. उम्मीद है कि इससे दबाव में थोड़ी कमी आएगी.