कश्मीर के गांदरबल जिले के एक गांव में घूम रहे तेंदुए का सामना वन विभाग के एक अधिकारी ने बहादुरी से किया. बीते बुधवार को हुई इस घटना में, अधिकारी ने सिर्फ एक लाठी से तेंदुए से लोहा लिया. तेंदुए ने उस पर झपट्टा भी मारा, लेकिन अधिकारी ने अपने हाथों से ही उसे काबू कर लिया. इस घटना का 50 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें अधिकारी को खाली हाथों से तेंदुए को पकड़ने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है.
तेंदुआ कुछ दूर रहता है, लेकिन जैसे ही अधिकारी एक लाठी उठाने के लिए झुकता है, तेंदुआ उस पर झपट्टा मार देता है और अपने मुंह में उसका हाथ दबा लेता है. तेंदुए ने वनकर्मी पर अचानक कर दिया हमला वन विभाग के दंबग अधिकारी को जानवर से लड़ते हुए देख सकते हैं. अच्छी बात ये है कि वहां मौजूद गांव वाले और दूसरे वन विभाग के लोग भी उसकी मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं और पीछे से लाठी से तेंदुए को मारते हैं. आखिरकार, आदमी अपने हाथ को तेंदुए की पकड़ से छुड़ाने में कामयाब हो जाता है और उसे काबू कर लेता है. गांव वालों की मदद से, जंगली जानवर को जिंदा पकड़ लिया जाता है और उसे सुलाने के लिए दवा दी जाती है