बांका/कटोरिया क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत फट्टापाथर पंचायत भवन में मुखिया सरिता कुमारी व स्वच्छता पर्यवेक्षक रजनीकांत साह ने ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के उपयोगिता शुल्क, शोकपीट, शौचालय भुगतान सहित अन्य कार्य को लेकर बैठक की। उपयोगिता संग्रहण , सभी जन प्रतिनिधि, जीविका सदस्य, विकास मित्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए हर घर से कचरा संग्रहण व एक रुपया रोज महीने के तीस रुपये देने के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने पंचायतो में इसके डीलर व जीविका समूह को जागरूक करने के लिए कहा।
मुखिया ने कहा कि स्वच्छता कर्मी के मानदेय नहीं मिलने से कुछ दिनों तक काम प्रभावित हुआ था। लेकिन कर्मियों को आश्वासन दिया की जल्द ही आप लोगों का मानदेय दिया जाएगा। मौके पर उपमुखिया राजू टुडू, आवास सहायक एम.डी इरफान,पीआरएस सुधाकर रंजन,सदस्य सदाशिव भगत,समाज सेवी बिन्दू यादव,राजेश यादव,स्वच्छता कर्मी नरेश तुरी,सुरेश यादव,नीलकंठ यादव, मनोज कुमार,राजकुमार टुडू,मुन्ना राय, विशनदेव मरांडी अन्य मौजूद थे