बांका – बालू उठाव के गड्ढे मे फिसलकर बच्चे की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने जलाया वाहन

बांका – बालू उठाव के गड्ढे मे फिसलकर बच्चे की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने जलाया वाहन

बांका/आनंदपुर थाना क्षेत्र के मोहनडीह गांव अवस्थित नदी से ठेकेदार महादेव इंक्लेलाब के द्वारा बालू खुदाई से बने लगभग 15 फीट गड्ढे में नहाने के दौरान गांव के धर्मेंद्र उर्फ संतोष शर्मा के 15 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के पैर फिसल जाने से गहरे पानी में ठूब गया. जिनको आसपास खड़े लड़कों ने देखा व दौड़कर गांव में हल्ला किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई. ग्रामीणों ने काफी खोजबीन करने के बाद अथक प्रयास से गहरे पानी में डूबे प्रिंस को मृत अवस्था में बाहर निकाला, और परिजनों ने आनन-फानन में इलाज हेतु कटोरिया रेफरेंस अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. इधर इस घटना को लेकर क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर बालू डंप कर रहे दो पोकलेन और एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. इस आगजनी की खबर पाते ही कटोरिया फायर ब्रिगेड वहां घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन ग्रामीणों के उग्र भीड़ देख फायर ब्रिगेड पुलिस जवान वाहन छोड़ पिछे हट गए.तभी इस घटना की जानकारी मिलने पर कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार आनंदपुर ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक उमेश पासवान पुलिस अवर निरीक्षक अमन कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिती को सामान्य करने की प्रयास किया, लेकिन उग्र प्रदर्शन के आगे पुलिस को पिछे हटना पड़ा। पुलिस के हटते ही उग्र प्रदर्शन कारीयों नें फायर ब्रिगेड वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। जिसकी खबर आग के तरह फैल गई। तीन घंटे बाद स्थिति समान्य होने पर बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ राज किशोर कुमार,कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार,चांदन थाना अध्यक्ष बिसुनदेव कुमार, कटोरिया थाना अध्यक्ष अरविंद राय, सुईया थाना अध्यक्ष विशाल कुमार, आनंदपुर ओपी अध्यक्ष विपिन कुमार, एवं बीपीएस कपिल पासवान,चांदन बीडीओ राकेश कुमार एवं बेलहर कैंप के दर्जनों सशस्त्र पुलिस बल मृतक प्रिंस कुमार के घर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। और उग्र ग्रामीणों को समझा बुझा कर अग्रिम करते हुए मृत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू बांका भेज दिया। इस तरह के हृदय विदारक घटना को लेकर पीड़ित ने आनंदपुर ओ पी थाना में खनन विभाग के खिलाफ आवेदन देकर उचित मुआवजा और आश्रित परिवार के नौकरी की मांग की है।

इस संबंध में एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया की पीड़ीत परिवार को हर संभव मदद किया जा रहा है। वही महादेव इंक्लेलाब के द्वारा नदी में अधिक गड्डा कर बालू खनन करने के मामले मे उन्होंने बताया की उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। लेकिन ग्रामीण कानून अपने हाथ लेकर वाहन को आग के हवाले कर दिया है जिसकी अग्रिम करने की तैयारी की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शी से मिली जानकारी के अनुसार नदी से बालू उठाव करने के लिए पांच से छ: फीट करने का है लेकिन पोकलेन से पन्द्रह से बीस फीट गड्डा कर बालू उठाव किया जा रहा है. बालू उठाव करने से पुरे नदी में बड़े बड़े तालाब का रुप बना दिया गया है.ग्रामीण का कहना है की हम इसी नदी से खेती के लिए पटवन करते है जरुरत पड़ने पर इसी नदी से पानी ले जाकर जरुरत पुरा करते हैं. लेकिन बालू कारोबारी ने पुरे नदी को तालाब बना दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत प्रिंस कुमार दो भाई थे जिसमें एक छोटा भाई आकाश कुमार पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. मौत की घटना पर मृतक के मां रेखा देवी पिता संतोष शर्मा दादा मथुरा शर्मा चाचा वीरेंद्र शर्मा दामोदर शर्मा शैलेंद्र शर्मा आदि परिजनों की रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी पर दक्षिणी बारने पंचायत की पूर्व मुखिया सुरेश यादव कुसुम जोरी पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक यादव चंदवारी पंचायत की सरपंच प्रतिनिधि शिव शंकर शर्मा उप मुखिया मनोज यादव पैक्स अध्यक्ष भोला यादव आदि गणमान्य लोग मृतक के घर पहुंच कर शोकाकुल परिवार को संतावना दिया और उचित मुआवजा दिलाने की बात कही।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *