देश के एविएशन सेक्टर में विस्तारा एयरलाइंस से भी बड़ा संकट आता दिखाई दे रहा है। अगर जल्द ही इसका समाधान नहीं हुआ तो दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु ही नहीं बल्कि देश के कितने ही हवाई अड्डों पर यात्रियों को देश-विदेश की यात्रा करने के लिए समय से हवाई जहाज ही उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। इसका कारण हवाई जहाजों की मेंटेनेंस और रिपेयर करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एआई इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) में आर्थिक संकट आ जाना है। इस वजह से पांच हजार से ज्यादा कर्मचारियों वाली इस कंपनी के स्टाफ को सैलरी तक नहीं मिल पा रही है। AIESL में आई पैसों की कमी के मामले में कंपनी के CEO शरद अग्रवाल से जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया।