स्क्रिप्ट। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के जामुड़िया थाना की पुलिस को चुनाव से पहले एक बड़ी सफलता हाथ लगी है लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलग-अलग इलाकों में नाका चेकिंग का आदेश दिये जाने के बाद इसकी बानगी देखी गई। जमूरिया थाना क्षेत्र के दरबडांगा घाट के पास जमूरिया थाना के प्रभारी राजशेखर मुखर्जी एवं जमुरिया थाना के पीसी पार्टी शीर्षेंदु दास के नेतृत्व में नाका चेकिंग के दौरान नियामतपुर निवासी सहबाज अंसारी नामक 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया, उसके साथ एक चारपहिया जाइलो वाहन भी पकड़ा गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जमुरिया थाना अंतर्गत दरबडांगा के अजय नदी घाट के उस पार बीरभूम से आ रही एक चार पहिया जाइलो वाहन को जब पुलिस ने रोका तो तीन व्यक्ति वाहन से भाग गये उसके बाद पुलिस को शक होने पर उसे वाहन से हिरासत में लिया गया और तलाशी के दौरान वन सटर बंदुक और दो कारतूस के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया गया. कार के अंदर हुई छेड़छाड़ से इस बात का संकेत मिला कि यह कार लंबे समय से अवैध कारोबार से जुड़ी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके पीछे और कौन है इसकी जांच जमुरिया थाने की पुलिस कर रही है।