आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद और नेता संजय सिंह तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। उन्हें लेने संजय सिंह की बेटी और उनकी मां भी पहुंचीं। इस दौरान जेल परिसर के बाहर आप नेता और कार्यकर्ता का हुजूम भी मौजूद है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उनकी रिहाई का आदेश दिया था। संजय सिंह तिहाड़ से बाहर निकलकर सीधा CM केजरीवाल के आवास जाएंगे, जहां वो सुनीता केजरीवाल से मुलाकात करेंगे।
आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सांसद संजय सिंह को अदालत ने दो लाख रुपये के जमानत बॉन्ड और इतनी ही राशि की जमानत राशि पर जमानत दे दी। उनकी पत्नी ने जमानत बॉन्ड भरा। संजय सिंह को ईडी ने चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।