विशाखापत्तनम – आज के मैच में होगी कुलदीप की वापसी? केकेआर की नजर तीसरी जीत पर, देखें संभावित …

कप्तान ऋषभ पंत के चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ लगाए गए अर्धशतक ने दिल्ली कैपिटल्स का हौसला बढ़ा दिया है। अर्धशतकीय पारी ने न सिर्फ पंत की फॉर्म में वापसी कराई बल्कि दिल्ली को आईपीएल-17 में पहली जीत भी दिलाई। दिल्ली अपने घरेलू मैदान पर इस जीत के क्रम को बरकरार रखने के लिए उतरेगी। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स का रिकॉर्ड दो मैच में दो जीत के साथ शत-प्रतिशत है। श्रेयस अय्यर की टीम की भी निगाहें लगातार तीसरी जीत पर होंगी। चेन्नई के खिलाफ 20 रन से मिली जीत में पंत की 51 रन की पारी के अलावा डेविड वॉर्नर (52) और पृथ्वी शॉ (43) के बीच निभाई गई पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी अहम रही। दिल्ली को कोलकाता के खिलाफ वॉर्नर-शॉ से बेहतर शुरुआत की जरूरत है।

उसकी ङ्क्षचता का विषय मिचेल मार्श की खराब फॉर्म और तेज गेंदबाज एनरिक नोत्र्जे का लय में नहीं होना है। खलील अहमद ने भी चेन्नई के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की। आरसीबी पर जीत के साथ कोलकाता का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। इसके लिए आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर और फिल सॉल्ट का जबरदस्त फॉर्म में होना है। दिल्ली को इन तीनों से ही सतर्क रहना होगा। कप्तान श्रेयस ने भी आरसीबी के खिलाफ नाबाद 39 रन बनाए थे। उसके पास रिंकू सिंह जैसा फिनिशर है। नवोदित हर्षित राणा की गेंदबाजी ने कोलकाता को अतिरिक्त ताकत प्रदान की है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *