लखीसराय – लोकसभा चुनाव में होने वाले तमाम बूथों पर सुरक्षा बलों संग अन्य लोगों के लिए पानी बिजली …

लखीसराय (सुजीत कुमार)-: लखीसराय के जिलाधिकारी रजनीकांत और एसपी पंकज कुमार ने चानन प्रखंड के तमाम इलाकों का जायजा लोकसभा चुनाव में होने वाले सुरक्षा बलों संग अन्य लोगों की तैनाती को लेकर स्थान का जायजा लिया। इनमें भलुई,रेवटा, संग्रामपुर आदि पंचायत में पड़ने वाले तमाम बूथों का जायजा लेकर यह जानकारी हासिल किया कि इन तमाम बूथों पर पानी, बिजली, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था है अथवा नहीं।

इन तमाम जगहों में इन्होंने इन सारी बातों की जानकारी ली। नक्सल एरिया में होने वाले बूथों को डी देखना,उनका पहुंच पथ कैसा है वहां पहुंचने में कोई दिक्कत तो नही है वहां कैसी सुविधाएं है जहां मतदान दल और फोर्स रहेगा उसकी क्या व्यवस्था है जो सीपीएमएफ का बल आएगा उनके आवासन का स्थल चयनित है उनपर वुनियादी सुविधाएं है या नहीं साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि एमसीसी का उल्लंघन तो कही नही हो रहा है नक्सल से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इन्होंने बताया कि पहले से यहां सुरक्षा वयवस्था है दो कंपनी यहां डिप्यूटेड है और कई सालो से यहां अवस्थित है इसके कारण नक्सल का प्रभाव यहां कम हुआ है बांकी नक्सल चिन्हिंत बूथ पर फोर्स रहेगा। गर्मी को लेकर इन्होंने कहा कि जहां जरूरत होगा वहां शेड दिया जाएगा,सबसे जरूरी है पानी की वयवस्था को लेकर देखा जा रहा है कही कोई दिक्कत ना हो चाहे वो मतदाता हो, मतदान कर्मी हो या पुलिस बल हो किसी को पानी की कोई दिक्कत ना हो।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *