पीलीभीत में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होने लगी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित कर सियासी समीकरण साधे। उनके कार्यक्रम में गर्मी का असर भी देखने को मिला। मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान उनके पीछे खड़ा एक कमांडो गश खाकर गिर गया। यह देख अन्य सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल उसे पकड़ लिया और संभालते हुए कुर्सी पर बैठा दिया। इससे वहां पर एकाएक खलबली मच गई। काफी देर तक कमांडो कुर्सी पर बैठा रहा। बता दें कि कार्यक्रम के समय तेज धूप और गर्मी भी काफी थी।
संभावना जताई जा रही है कि इसी के चलते सुरक्षा कर्मी गश खाकर गिर गया। प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी ने अपना संबोधन भारत माता की जय के साथ किया। उन्होंने आदि गंगा गोमती के उद्गम स्थल को नमन किया। करीब 30 मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री ने जिले के विकास की तस्वीर और जिले की पहचान के जिक्र के साथ विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। माफियाराज का खात्मा। सुशासन, सुरक्षा और कानून व्यवस्था की बात की।