बुधवार यानी आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राज्यसभा कार्यकाल का समापन होगा। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व पीएम के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि वे सदैव मध्यवर्ग और युवाओं के नायक बने रहेंगे। खरगे ने मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर पार्टी और देश के लिए उनके योगदान का आभार जताया। खरगे ने पत्र में लिखा है कि तीन दशकों से ज्यादा समय तक सेवा करने के बाद एक युग का अंत हो रहा है। आगे कहा है कि बहुत कम लोगों ने देश के लिए आपके जितना काम किया है।
मनमोहन कैबिनेट का हिस्सा बनना मेरा सौभाग्य रहा। जब मैं लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस का नेता रहा, उस दौरान आप ऐसे व्यक्ति रहे जिनकी सलाह को मैने महत्व दिया। खरगे ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में व्यक्तिगत असुविधाओं के बावजूद भी मनमोहन सिंह कांग्रेस पार्टी के लिए उपलब्ध रहे। पूर्व पीएम ने ऐसी आर्थिक नीतियों को आगे बढ़ाने का काम किया जो बड़े उद्योगों, युवा उद्यमियों, छोटे व्यवसायों, वेतनभोगी वर्ग और गरीबों के लिए समान रूप से फायदेमंद हों। उन्होंने लिखा कि मनमोहन सिंह ने बताया कि गरीब भी देश के विकास में भाग ले सकते हैं और गरीबी से बाहर निकल सकते हैं।