आप किसी भी शहर में जाएं, आपको वहां एक चीज कॉमन दिखेगी. ये है कचरे का ऊंचा पहाड़. या कचरे से पटा पड़ा बहुत बड़ा इलाका. एक नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि ये कचरा डंप बड़ी मात्रा में मीथेन निकालते हैं. मीथेन की वजह से ग्लोबल वॉर्मिंग और शहरों के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. कार्बन मैपर नाम की संस्था के संस्थापक राइली डुरेन ने कहा कि यह स्टडी अमेरिका के 1200 कचरा डंप पर की गई.
इससे पता चलता है कि कैसे कचरे के पहाड़ हमारे शहर, राज्य, देश और दुनिया का जलवायु परिवर्तन कर रहे हैं. अभी तक कचरा डंप को लेकर इस तरह की स्टडी नहीं की गई थी. ये आंख खोलने वाला खुलासा है