न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड में मौजूद कऊरीटूथी स्ट्रीम के पास 3500 से ज्यादा ईल मछलियां मरी मिली हैं. इस साल यह दूसरी बार हुआ है. पहली घटना करीब एक महीने पहले न्यूजीलैंड के दूसरे छोर पर हुई थी. पिछली बार मारी गई मछलियों की जांच करने पर पता चला था कि वहां कुछ जहरीला पदार्थ था. भारी मात्रा में प्रदूषण था.
अभी जो मछलियां मारी गई हैं, उनके मौत की वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है. ये मछलियां एक स्ट्रीम में मरी मिली. इस स्ट्रीम की देखभाल करने वाले स्थानीय ग्रुप की सदस्य होना एडवर्ड कहती हैं कि स्ट्रीम के पानी की गुणवत्ता में लगातार कमी आ रही है. ईल मछलियों की मौत के बाद पानी के अप और डाउनस्ट्रीम की जांच की गई.