लखनऊ के होटल में आग की घटना के बाद प्रदेश सरकार द्वारा सभी जनपदों में होटलों की सघनता से जांच के निर्देश के बाद मुरादाबाद की सदर कोतवाली इलाके के दर्जनों होटलों में फायर विभाग द्वारा की गई चैकिंग के दौरान भारी अनियमितताए मिलने के बाद से विभाग हरकत में आ गया है और ऐसे सभी होटल संचालको को नोटिस देने जा रहा है। दरअसल लख़नऊ के लावेना होटल में लगी आग से हुई मौतों के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश भर के सभी बड़े होटल्स की बारीकी से जांच करने के निर्देश जारी किए है, जिसका पालन करते हुए मुरादाबाद फायर बिग्रेड विभाग की कई टीमें सदर कोतवाली इलाके के बुधबाजार स्थित होटलों की जांच करने में लगी हुई है। वही फायर विभाग टीम ने जब अजंता होटल में फायर इक्विमेंट और पानी के टैंक चेक किये तो टीम के तेवर बदल गए क्योकि न तो आग बुझाने के उपकरण ही ठीक थे और न ही आपातकाल के लिए पानी के टैंकों की कोई व्यवस्था थी, इसी तरफ सम्राट होटल में भी बहुत सारी खामियां पाई गई है, यहाँ तो पानी का टैंक ही मौजूद नही है अगर किसी कारण से आग लग जाती है तो वहां ठहरे लोगो का भगवान ही मालिक है, यही हाल ज्यादार होटल्स में पाया गया है, ज्यादार होटल के पास तो अग्निशमन विभाग की एनओसी ही नही है, ये सब नियमो को तक पर रख लोगो की जान से खिलवाड़ करने में लगे है
Posted inuttarpradesh