मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में बाल भवन में पूर्व विधानसभा के अंतर्गत गरीब आवासहीन हितग्राहियों की बैठक में मध्यप्रदेष बीज निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा कि 2018 में हुरावली, सिरोल, डोंगरपुर, सिंधिया नगर, रामनगर में जिला प्रशासन के बुल्डोजर से उजाड़े गये सैंकड़ों गरीब परिवारों को केदारपुर में आशियाने देकर भाजपा सरकार ने अपना वादा पूरा किया है। उनहोंने इसके लिये प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस गरीब, अनुसूचित जाति वर्ग को केवल मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाने का काम करती है लेकिन भाजपा गरीबों के सपनों को जमीन पर उतारकर उन्हें पूरा करने का काम करती है इस मौके पर एस.डी.एम सी.बी. प्रसाद ने भी गरीब हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में ग्वालियर के केदारपुर में बनने वाली यह अनूठी कॉलोनी होगी जिसमें सभी मकानों को एक ही डिजाईन का मकान बनाकर सारी सुविधाऐं गरीब आवासहीन लोगों को प्रदान की जायेंगी । इसमें सामुदायिक भवन, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, आंगनवाड़ी केन्द्र प्राथमिक पाठशाला, पानी की टंकी, सहित गरीबों की सर्व सुविधायुक्त कॉलोनी बनेगी । यह प्रदेश सरकार की अनूठी पहल होगी । मौके पर क्षेत्रीय जनता ने पूर्व विधायक एवं बीज निगम अध्यक्ष मुन्ना लाल गोयल को धन्यवाद दिया।
Posted inMadhya Pradesh