देवघर। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक का स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। मिली जानकारी के अनुसार जेआरजी बैंक क्षेत्रीय कार्यालय देवघर में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक का छठे स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक अरूण कुमार ने केक काटकर बैंक का स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान बैंक कर्मी एवं अन्य लोग मौजूद थे। मौके पर उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गई। इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की स्थापना 1 अप्रैल 2019 में की गई थी। पहले वनांचल ग्रामीण बैंक के नाम से यह जाना जाता था। 1 अप्रैल 2019 को वनांचल ग्रामीण बैंक और झारखंड ग्रामीण बैंकों का विलय कर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की स्थापना की गई।आगे क्षेत्रीय प्रबंधक अरूण कुमार ने बताया गया की झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक 445 शाखाओं के साथ झारखंड का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है।
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, देवघर क्षेत्र की 70 शाखाओं द्वारा सुदुर्वर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के कृषको, महिलाओ एवम निम्न आयवर्ग के लोंगों के बीच वितिय सेवा सुगमता से प्रदान की जा रही है। इसके तहत लगभग 3000 सखी मंडल एवम 90000 कृषकों को वितपोषित किया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-2024 में बैंक के द्वारा 46576 जन धन खाते 20078 अटल पेंशन 52821 जीवन ज्योति एवम 1,00,000 जीवन सुरक्षा बीमा की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गयी है।इस अवसर पर क्षेत्र से वरीय प्रबन्धक राकेश कुमार झा,नीरज कुमार,स्मृति कुमारी, सौमेन रॉय, शशि कुमार, लक्ष्मी कुमारी,पम्मी कुमारी,प्रियंका कुमारी,आलोक कुमार,राखी कुमारी,संजीव कुमार समेत अन्य मौजूद थे।