रविवार को दिल्ली से मेरठ तक सियासी सूरमाओं की दंगल दिखी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विपक्ष दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटा था. तो मेरठ में पीएम मोदी और सीएम योगी समेत भाजपा के तमाम दिग्गजों का जमावड़ा दिखा. रामलीला मैदान में एक दर्जन से अधिक विपक्षी नेता ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के रवैये पर हताशा जताई. रामलीला मैदान में ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली में शामिल होने वाले विपक्षी नेताओं में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पंजाब के सीएम भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, चंपई सोरेन, उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.