चट्टोग्राम के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी खिल्ली उड़वा ली, जब तीन फील्डर एक कैच को नहीं पका पाए. इस मैच के पहले दिन भी बांग्लादेश टीम का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा था, जब टीम के कप्तान ने साफ बल्ले पर लग रही गेंद के बावजूद अंपायर से DRS लेने की मांग कर दी थी.
रिव्यू में पता चला कि गेंद का पैड से दूर-दूर तक संपर्क नहीं हुआ है. एक कैच और तीन फील्डर… मैच के दूसरे दिन 121 वें ओवर के दौरान जब श्रीलंका का स्कोर 419/6 था, श्रीलंकाई बल्लेबाज प्रभात जयसूर्या ने खालिद अहमद की एक गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेते हुए स्लिप में चली गई. पहली स्लिप में खड़े कप्तान नजमुल शान्तो इस कैच को नहीं लपक पाए, जिसके बाद गेंद उनके हाथ से लगते हुए दूसरे स्लिप में शहादत होसैन के पास गई, लेकिन वह भी कैच लपक नहीं सके. हद तो तब हो गई जब गेंद तीसरी स्लिप में खड़े जाकिर हसन के पास तक पहुंची, लेकिन वह भी इसे पकड़ने में कामयाब नहीं रहे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यूजर्स जमकर मजे भी ले रहे हैं.