इजरायली सेना ने हमास के बड़े ठिकाने को नेस्तनाबूत करने का दावा किया है. आईडीएफ ने इसकी लाइव तस्वीरें भी जारी की है. इजरायली सेना द्वारा जारी इन तस्वीरों में एक इमारत को जबरदस्त हवाई हमले में तबाह होते हुए देखा जा सकता है. इजरायली वायु सेना ने इन हमलों के साथ ही दावा किया कि विध्वंसक हवाई हमले में हमास के आतंकी सुरंग को निशाना बनाया गया है,

जो इस इमारत के नीचे से गुजरती थी। इजरायली सेना ने ये भी दावा किया है कि ये सुरंग हमास के बड़े आतंकियों का सुरक्षित ठिकाना था. हालांकि इजारयल की तरफ से ये नहीं साफ हो पाया कि इस हमले में कितने लोग हताहत हुए हैं.