मध्यदेशीय वैश्य समाज के समारोह में शामिल हुए धनबाद सांसद और विधायक। जी हां होली तो बीत गई परंतु मध्यदेशीय वैश्य समाज जो की अपने को भगवान शिव के अवतार माने जाने वाले संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ के अनुयायी मानते है, दिनांक 30 मार्च दिन शनिवार को धनबाद के लाल बंगला, भूईफोड रोड स्थित संत शिरोमणि गणिनाथ बाबा के सेवा आश्रम में होली मिलन सह सम्मान समारोह बड़े ही धूम धाम से और विधिवत मनाया । सर्व प्रथम बाबा गणिनाथ का पूजन, ध्वजारोहण दीप प्रज्वलन,मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के साथ साथ वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान, अबीर और गुलाल के साथ साथ जलपान भोजन गाना बजाना समाज के लोगो का मिलना जुलना घंटो चलता रहा इसी कार्यक्रम में धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में और धनबाद के विधायक राज सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थें। बताते चलें की संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ का आश्रम वैश्य समाज का अपना है जो की ये परस्पर आपसी सहयोग और सांसद विधायक के द्वारा समय समय पर सहयोग से बना हुआ आश्रम है संसद और विधायक ने अपने वक्तव्य में इस समझ को शुभकामना दिया और मिलजुल कर आगे बढ़ने को कहा । कार्यक्रम की अध्यक्षता वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष परमानंद परसाद जी ने और कुशल मंच संचालन जिला प्रमुख और महामंत्री अखिलेश कुमार गुप्ता जी ने किया प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के, संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ सेवाश्रम से।
Posted inJharkhand