रामपुर
विजेंद्र चौहान की रिपोर्ट
किसानों ने तहसील में किया धरना प्रदर्शन
एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसील को सौंपा ज्ञापन
भाकियू के किसानों ने तहसील में धरना प्रदर्शन किया। दोपहर बाद ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसील के नाजिर मुहम्मद यूनुस को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने कहा कि त्रिवेणी शुगर मिल, मिलक नरायनपुर में सुपरवाइजर किसानों को पहली फसल की पर्ची के बजाए दूसरी फसल की पर्ची में परिवर्तित करा देता है। किसानों को पेढी की पर्ची दिलाई जाए। पूर्ति कार्यालय तैनात कर्मचारी व अधिकारी यूनिट बढ़ाने व काटने के नाम पर जमकर अवैध वसूली कर रहे हैं। क्षेत्र में अवैध खनन धंदेबाज सक्रिय हैं। सांठ गांठ के कारण अधिकारी अवैध खनन धंदेबाजों पर कोई सुनवाई नहीं करते हैं। जबकि छोटे किसान जो अपने घरेलू कामों को रेता लाते हैं। उनको प्रताड़ित किया जाता है। तहसील में जमीन का बैनामा कराने के नाम पर दो प्रतिशत अवैध वसूली का आरोप लगाया। कहा कि सरकारी रसीद की रकम अलग से वसूली जाती है। 6 माह से लटके दाखिल खारिज का निस्तारण करने की मांग की। धान खरीद केंद्र सेंटर बढ़ाये जाने की मांग की। किसानों ने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो शीघ्र अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। नाजिर मुहम्मद यूनुस ने उपजिला अधिकारी के माध्यम से शिकायतों का शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। धरने में ब्लाक अध्यक्ष चौधरी रामपाल सिंह, साबिर अली, जुबैद आलम, मुहम्मदद मुस्तकीम, सरदार बलजीत सिंह, चौधरी अजीत सिंह, रघुवर सिंह, हाफिज अय्यूब, लखविंदर सिंह, अमरीक सिंह, विनोद यादव, होरी लाल लोधी, सचिन कुमार आदि किसान मौजूद रहे।