लोकेशन=हज़ारीबाग़,झारखंड
हजारीबाग ब्यूरो रोहित की रिपोर्ट
सिरमा नदी पुल के दोनों क्षोर किनारे का अप्रोचिंग कार्य अधूरा कभी भी घट सकती है बड़ी घटना।
बड़कागांव -: प्रखंड के थाना परिसर से महज 300 मीटर दूरी पर हाहारो नदी पर बने सिरमा पुल बनकर तैयार है। परंतु दोनों किनारे छोर में अप्रोचिंग कार्य अधूरा पड़ा है। जिसके कारण आवागमन कर रहे राहगीरों को परेशानी के साथ जान माल खतरे का भी सामना करना पड़ रहा है।
एक ओर किनारे भयंकर खाई है वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण अप्रोचिंग रोड गड्ढे में तब्दील हो गई है। जिसके कारण कभी भी दुर्घटना घट सकती है। अप्रोचिंग कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोगों को कीचड़ पर चलकर सड़क पार करनी पड़ रही है।मामले को लेकर ग्रामीणों ने अप्रोचिंग कार्य पूर्ण करने की जल्द बनाने की मांग की गई है। वहीं दूसरी ओर पुल से लेकर बुढ़वा महादेव तक सड़क काफी खराब है जिससे बड़कागांव का बहुत चर्चित पूजा स्थल बुढ़वा महादेव आने जाने में भी श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।