चैनपुर थाने के केवा नहर के छलका के पास 26 जुलाई को एक टेंपो चालक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी। जिस मामले में मृतका की पत्नी के द्वारा चैनपुर थाने में मंजू देवी ग्राम बेतरी थाना चैनपुर को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वहीं पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर इस घटना के उद्वेदन हेतु एक टीम का गठन किया गया। जिस टीम के द्वारा घटना का उद्वेदन करते हुए पाया गया कि टेंपो चालक शिवराम की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण कर दी गई है। वहीं इस घटना में शामिल 6 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मंजू देवी ग्राम बेतरी, अमित कुमार ग्राम कल्याणपुर दोनों थाना चैनपुर, संतोष कुमार ग्राम हुढरी, विपिन सिंह, गोलू कुमार एवं शिराज कुमार तीनों ग्राम दुलहरा चारों थाना बेलाव के निवासी हैं।
वही इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलिस अधीक्षक कैमूर ललित मोहन शर्मा ने बताया कि केवा नहर से 2 किलोमीटर बगल में छलका पर एक टेंपो चालक की 26 जुलाई को चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी। जिस मामले का खुलासा किया गया तो पाया गया कि टेंपो चालक का बेतरी गांव निवासी एक महिला मंजू देवी के साथ प्रेम प्रसंग था। वही मंजू देवी का अपने भांजे संतोष कुमार के साथ भी प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर संतोष कुमार ने मंजू देवी के रास्ते से टेंपो चालक शिवराम को हटाने के लिए25000 रुपए की सुपारी देकर हत्या कराया था। जिसका उद्वेदन करते हुए पुलिस के द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेजा जाएगा।