स्क्रिप्ट। आसनसोल चुनावी माहौल में राजनैतिक तकरार की स्थिति देखना समान्य सी बात हो गई है। बंगाल की राजनैतिक तकरार की बातें तो अक्सर खबरों में सुनते ही रहते हैं, किन्तु ऐसे तकरार के चुनावी माहौल में भी आज कुछ ऐसा देखने को मिला जो अब बंगाल की राजनीति में विलुप्त होती जा रही है। शनिवार आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी आसनसोल के मिठानी में हरिनाम संकीर्तन के अवसर पर मेले का दौरा करने पहुंचे और मेला परिसर में आगे से ही तृणमूल पार्टी के नेता और एडीडीए (ADDA) के उपाध्यक्ष उज्ज्वल चट्टोपाध्याय मौजूद थे। जीतेन्द्र तिवारी उनसे मिलने पहुंच गये और उनसे मुलाकात की और दोनों ने शिष्टाचार का आदान-प्रदान किया। दोनों बहुत देर तक बातें की। एक दूसरे का हाल जाना और फिर वहां से उज्जवल चट्टर्जी चले गये। यहां जीतेन्द्र तिवारी ने भाजपा के प्रत्याशी नहीं दिए जाने पर कहा कि टी एम सी ने बहुत पहले प्रत्याशी दे दिया। उन्हें होली में या अब भी कहीं देखा है आपने ? वे पटना में होली मना रहे हैं। हमलोग 24 घंटा यहीं हैं। यहां के लोगों से जुड़े हैं । भाजपा के हर एक कार्यकर्ता को उच्च नेतृत्व कार्य सौंपता है, जिसे जो कार्य मिलेगा, वो उसे मन लगा कर करेगा, चाहे प्रत्याशी बना दे या दीवाल लेखन का कार्य दे, सब उसे करेंगे और मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे।
Posted inWEST BENGAL