ऐसे समय में जब लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू हो गया है. 15 दिन बाद वोटिंग है. दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के सामने बड़ा संकट मुंह बाए खड़ा है. सीएम अरविंद केजरीवाल को राहत न मिलता देख अब भाजपा समेत दूसरे दल नए मुख्यमंत्री की बातें करने लगे हैं. वैसे तो आतिशी का भी नाम चर्चा में है लेकिन जिस तरह से भाजपा के नेता लालू प्रसाद यादव से अरविंद केजरीवाल की तुलना कर रहे हैं, उससे अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि क्या राबड़ी देवी की तरह सुनीता केजरीवाल को दिल्ली की कमान मिलने वाली हैं?
हाल में केजरीवाल की तरह उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस देख संभावना बढ़ गई है. हो सकता है केजरीवाल और AAP को लगे कि उनके जेल जाने के बाद पत्नी को सहानुभूति वोट मिलेंगे. ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि करीब तीन दशक पहले बिहार में क्या हुआ था? किचन संभालने वाली राबड़ी देवी के हाथों में कैसे बिहार की कमान आ गई थी? आगे सुनीता केजरीवाल के भी बारे में जानेंगे.