बांका लोकसभा का चुनाव द्वितीय चरण में आगामी 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को चांदन प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बांका डीडीसी एवं बेलहर एसडीपीओ रजकिशोर कुमार चांदन बीडीओ राकेश कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पवन कुमार, एवं चांदन प्रखंड क्षेत्र के थाना अध्यक्ष के अगुवाई में सभी सेक्टर पदाधिकारीयों, बीएलओ के साथ द्वितीय चरण आगामी 26 अप्रैल को होने वाली लोकसभा चुनाव को सफल संचालन हेतु मतदान केंद्र पर उपलब्ध व्यवस्था को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया गया। इस बैठक के दौरान बांका डीडीसी सभागार में मौजूद बीएलओ से बारी बारी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध व्यवस्था की जानकारी ली गई।
\ मतदान केंद्र पर भवन, पेयजल, बिजली, रैंप आवागमन का साधन, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं की जानकारी ली गई। बांका डीडीसी ने समीक्षात्मक बैठक के दौरान सभी सेक्टर पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कई ऐसे बूथ होंगे जहां 1500 सौ से अधिक मतदाता वाले बूथ होगा, वहां हो सकता है मतदाताओं को मतदान करने के लिए ज्यादा समय तक लाइन में खड़ा होकर प्रतीक्षा करना पड़े, ऐसी स्थिति में पेयजल व्यवस्था अन्य संसाधनों का पर्याप्त होनी चाहिए। बेलहर एसडीपीओ राज किशोर कुमार ने कहा कि बांका लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष व शांति पूर्ण मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मौके पर चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव यादव, सूईया थाना अध्यक्ष विशाल कुमार, चांदन बीसीओ, पवन कुमार, आदि प्रखंड क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे।