1-जमुई लोकसभा सीट के लिए कुल-12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया/ राजद से अर्चनारविदास एवं लोजपा से अरुण भारती ने भरा पर्चा जमुई जिला डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 2024 लोकसभा प्रथम चरण में जमई लोकसभा शुरक्षित सीट से नामकंन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन कुल-12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, राजद से अर्चना रविदास ,एवं लोजपा से अरुण भारती, सकलदेव दास, प्रोफेसर जगदीश प्रसाद, उपेंद्र रविदास, संतोष कुमार दास, सुभाष पासवान, श्रवण कुमार, गुड़िया देवी, अनिल चौधरी, चंद्रशेखर कुमार, गौतम पासवान का नाम शामिल है, नामांकन पत्र जांच 30 तारीख को एवं नाम वापसी तारीख 2 अप्रेल को निर्धारित है,- आज भीड़ देखकर चिराग पासवान हुए गदगद, क्योंकि चिराग पासवान के जिजा नामांकन दाखिल करने आए थे, ऐसे में चिराग पासवान के रिस्तेदार दूसरे राज्यों से भी आ गए, जमुई बिहार का तो छोड़िए, परिवार के छोड़ दिया जाय तो भाजपा कार्यकर्ता एवं जदयू कार्यकर्ता नजर नही आए, जदयू कार्य कर्ता का पहले ही बिरोध दिखा चुके हैं, ऐसे में चिराग पासवान का विजन बिहार फस्ट बिहारी फस्ट, आज नामांकन दाखिल करने जाते वक्त विडियों से यह देख पाया अलग कहावत बिहार फस्ट बिहारी फस्ट, जदयू कार्यकर्ता ने कहा नो टच, सीट लेने वक्त मोदी जी के हनुमान फस्ट, जब टिकट देने की बारी आई तो चिराग ने कहा चाचा हट, सब हट मेरा परिवार फस्ट, क्या यह भी बनेंगे मोदी जी जैसे बनेंगे चिराग नाम केवलम,, क्यों की10 वर्षो का विकास नाम केवलम मुद्दा गुम हो जाएगा, या सिर्फ चिराग पासवान नाम केवलम मुद्दा उठाया जाएगा, देखते रहिए जमुई लोकसभा चुनाव का दंगल, बिहार चीफ ब्रहम्देव प्रसाद यादव न्यूज इंडिया24 टीम के साथ??
Posted inBihar