जी हां धनबाद के खास कर फुटबॉल प्लेयर्स के लिए अच्छी खबर यह है की झारखंड सरकार ने एक्सीलेंस ऑफ सेंटर के तहत खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण , एकेडमी शुरू कर के दी जाएगी और उम्मीद ये की जा रही है कि ये खिलाड़ी आगे जाकर न सिर्फ देश विदेशों में नाम करेंगे बल्कि खेल जगत में अपना भविष्य भी संवार सकेंगे। धनबाद के बरवाड्डा रोड स्थित मेगा कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में पिछले दो दिनों से boys and girls दोनों ही वर्गो के फुटबॉल खिलाड़ियों का ट्रायल चल रहा है जिसमे पांच सौ से अधिक विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया जिसमे पच्चास खिलाड़ियों का प्रशिक्षण के लिए चयन किया जाना है धनबाद के जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बात चीत के दौरान ये जानकारी दी प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के मेगा कॉम्प्लेक्स स्टेडियम से।
Posted inJharkhand
धनबाद – धनबाद के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर।
