लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मध्य प्रदेश के आगरा मालवा जिले का ‘आमला’ गांव काफी सुर्खियों में आया है. इस गांव की कहानी काफी अजब-गजब है. साल 2013 में अस्तित्व में आए आमला गांव की आबादी करीब 1500 है. गांव में 250 के आसपास घर हैं. हालांकि इस गांव की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां से दो सांसद, दो विधायक, दो सीईओ और चार तहसीलदार हैं. इस गांव को दो ग्राम पंचायत में बांटा गया है जिसमें 4 थाने आते हैं.
Posted inMadhya Pradesh National