दक्षिण चीन सागर में तनाव के बीच भारतीय तटरक्षक जहाज ‘समुद्र पहरेदार’ फिलीपींस में मनीला की खाड़ी पहुंच गया। भारतीय तटरक्षक जहाज समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया क्षमताओं का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से पहुंचा है। सोमवार को मनीला पहुंचा यह जहाज 25 मार्च से 12 अप्रैल 2024 तक आसियान देशों (फिलीपींस, वियतनाम और ब्रुनेई) में तैनाती पर है। इधर, फिलीपींस के विदेश मामलों के विभाग ने बयान जारी कर दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस के खिलाफ चीन द्वारा की गई आक्रामक कार्रवाइयों पर विरोध जताया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस समय विदेश मंत्री एस. जयशंकर फिलीपींस की आधिकारिक यात्रा पर है और भारतीय तटरक्षक जहाज भी तीन दिवसीय यात्रा पर मनीला पहुंच चुका है।
Posted inInternational National