मायानगरी मुंबई के सिर पर फिर से ताज सज गया है. चीन के महानगर बीजिंग को पछाड़कर मुंबई ने एशिया के बिलेनियर कैपिटल का खिताब हासिल कर लिया है. अरबपतियों के शहर के तौर पर मुंबई एशिया में नंबर 1 बन गया है. वहीं दुनिया में इसका तीसरा स्थान है. मुंबई ने चीन के शहर बीजिंग को पछाड़कर पहली बार एशिया की अरबपतियों की राजधानी बन गई है. हारून की लिस्ट के मुताबिक मुंबई एशिया के अरबपतियों के शहर में पहले नंबर पर पहुंच गया है. लिस्ट के मुताबिक मुंबई ने चीन की राजनीतिक और सांस्कृतिक राजधानी बीजिंग को पछाड़कर ये खिताब जीता है. बीजिंग में एक साल में 18 अरबपति अब करोड़पति बन गए हैं. ये लोग अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं.