पीएम मोदी का यह दौरान भूटानी पीएम के निमंत्रण पर हुआ था, जो हाल ही में भारत आए थे. उन्होंने पीएम मोदी से खास तौर पर आग्रह किया था कि वे चुनाव से पहले भूटान जरूर आएं. भूटान दौरे पर वहां के पीएम और जनता के साथ राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने भी उनका बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी को राजमहल में बुलाकर परिवार से मिलवाया गया. भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने उन्हें अपने राजमहल में लंच भी दिया. इतिहास में यह पहली बार हुआ, जब वहां के राजा ने किसी विदेशी अतिथि को अपने राजमहल में बुलाकर लंच दिया हो. पीएम मोदी को यह खास सम्मान देने के पीछे बड़ा संदेश छिपा था और वो ये था कि चीन की चालबाजियों के खिलाफ दोनों देश एक साथ खड़े हैं.
Posted inNational