कई हफ्तों की उठापटक के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में आखिरकार गजा पर तत्काल युद्धविराम का प्रस्ताव पास हो ही गया. सोमवार को इस प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में 15 में से 14 सदस्यों ने फेवर में मतदान किया, जबकि अमेरिका इस वोटिंग से गैर-हाजिर रहा. इस प्रकार यह प्रस्ताव 14- 0 से पास हो गया. इस प्रस्ताव में बंधक बनाए गए इजरायल के नागरिकों को भी तत्काल बिना शर्त छोड़े जाने की मांग की गई है. परिषद के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस प्रस्ताव के पास होने पर खुशी जताई और साथ ही कहा कि इस प्रस्ताव पर सबको तुरंत अमल करना होगा, वरना वह हम सबके लिए अक्षम्य होगा.
Posted inNational