जी हां वैसे तो कई दिनों से अलग अलग जगहों पर भिन्न भिन्न संस्थाओं के और संस्थानों के लोग होली मिलन कार्यक्रम कर रहे हैं फिर पंडितो का गणित से भी लोग ऐसा भ्रमित हुए की होली दो दिन का हो गया जिसे लोग अपने अपने अंदाज से दोनो ही दिन मना रहे हैं कोई नाच गा कर,कोई पी खा कर,वैसे कल 25 मार्च को लगभग सारी दुकानें,पेट्रोल पंप और खास तौर पे शराब की दुकानें बंद रहीं। झरिया श्याम भक्तों ने श्याम ध्वज यात्रा निकाल कर होली खेली तो जोड़ा फाटक,कब्रस्तान रोड निवासी सत्य पाठक ने अपने सारे मित्र मंडली के साथ तरह तरह के पकवान, ठंढाई अबीर गुलाल,के साथ साथ गाने बजाने और नाच गा कर होली मनाई। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद और झरिया से।
Posted inJharkhand