उज्जैन के महाकाल में आज (25 मार्च) भस्म आरती के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह-सुबह भस्म आरती के दौरान आग की चपेट में आने से पांच पुजारी समेत 14 लोग झुलस गए। गुलाल उड़ाते समय आग की लपटें तेज हो गई और वहां मौजूद पुजारी इसकी चपेट में आ गए। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया। उन्होंने आग में झुलसे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अमित शाह ने बताया कि उन्होंने घटना के आलोक में मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात की और सीएम ने जानकारी दी कि घायलों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है। सीएम मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे। मुख्य पुजारी संजय गुरु भी घायल कुल 14 लोग आग की चपेट में आए हैं। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इसके अलावा चार लोगों को इंदौर रेफर किया गया है। घायलों में मुख्य पुजारी संजय गुरु भी शामिल हैं, जो भस्म आरती की अध्यक्षता कर रहे थे।
Posted inNational