बीते 28 फरवरी को पगार गांव के बिरहोर कलोनी निवासी किरण बिरहोर के मौत पर उठ रहे सवाल को लेकर बाल संरक्षण आयोग भारत सरकार के आदेश पर व हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर 23 फरवरी को चार सदस्यीय जांच टीम केरेडारी पहुंची! जांच टीम में शामिल जिला प्रो टेक्सन पदाधिकारी दीपनारायण चौधरी विधि सह परिवेक्षन पदाधिकारी राकेश कुमार बाल कल्याण समिति सदस्य मुन्ना पांडे और पायल सिन्हा शामिल थी! जांच टीम पहले पगार गांव स्थित बिरहोर कलोनी पहुंचकर मृत किरण बिरहोर के पिता बीरू बिरहोर और अन्य परिजनों से मौत के कारणों की बारीकी से जानकारी ली! साथ ही चट्टी बरियातू कोल माइंस के खुलने के उपरांत आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों पर पड़ रहे प्रभाव की भी गंभीरता पूर्वक कई बिंदुओं पर जानकारी ली! वहीं जांच टीम की बुलाने पर स्थल पहुंचे चट्टी बरियातू मुखिया झरी लाल महतो से भी बिरोहर बच्ची के मौत पर कई बिंदुओं पर जानकारी लिए! इसके उपरांत केरेडारी थाना पहुंचकर मृत किरण बिरहोर के मौत पर थाना स्तर से क्या प्रक्रिया किया गया इस बात की भी जानकारी जांच टीम ने लिया! तत्पश्चात केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बिक्रम से किरण बिरहोर के अस्पताल में भर्ती से लेकर हुई मौत के तथ्यों को जानकारी ली और स्वास्थ केंद्र द्वारा किए गए क्रियाकलापों को लिखित रूप में जानकारी मांगा! अंत में केरेडारी प्रखंड सह अंचल पहुंचकर सीओ राम रतन कुमार वर्णवाल और बीडीओ अमित कुमार से माइंस खुलने के उपरांत आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों को लेकर सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी लिया गया! जांच के क्रम में जांच टीम द्वारा एनटीपीसी के जीएम फैज तैयब को कई बार टेलीफोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर वे फोन नही उठाए अंत में एन टीपीसी चट्टी बरियातू कोल माइंस के अन्य अधिकारी से संपर्क करने पर एनटीपीसी के अधिकारी से मुलाकात हो सकी!
Posted inJharkhand