आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नारायण कुड़ी इलाके में पहुंची। आपको बता दें कि ईसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया के नारायणकुड़ी ओसीपी में कई दिनों से रानीगंज के नारायणकुड़ी गांव के माझपाड़ा के लोग ओसीपी में ब्लास्टिंग से घरों में हो रहे नुकसान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। स्थानीय लोगों का आरोप था कि गुरुवार दोपहर को ओसिपि में हुए ब्लास्ट से कई घरों में काफी नुकसान हुआ कई घर क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद नाराज गांव वालों ने ओसीपी में स्थित कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी । उसी घटना के बाद आज अग्निमित्रा पाल ब्लास्टिंग में क्षतिग्रस्त हुए घरों का जायजा लेने पहुंची। उन्होंने कहा कि नारायण कुड़ी में हाल ही में कोयला निकालने गए 7 लोगों की मौत हो गई थी ममता बनर्जी की सरकार ने सिर्फ दो लोगों को मुआवजा दिया था । विधायक ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की पुलिस द्वारा बाकी लाशों को गायब कर दिया गया था विधायक ने कहा कि आज वह इन घरों का निरीक्षण करने आई है और वह इस क्षेत्र के महाप्रबंधक से भी मिलेंगी। उन्होंने कहा कि ईसीएल को यहां पर कोयला निकालने के लिए ब्लास्टिंग करना ही होगा ऐसे में वह वहां प्रबंधक से मिलकर अनुरोध करेंगे कि उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाए क्योंकि कोयला निकलना भी जरूरी है लेकिन इसके साथ ही यहां के लोगों की सुरक्षा भी पहली प्राथमिकता है उन्होंने कहा कि पिछले गुरुवार को यहां पर जिस तरह के ब्लास्टिंग हुई थी लोगों को काफी नुकसान पहुंचा था उन्होंने कहा कि वह आज महा प्रबंधक से मिलकर लोगों के पुनर्वास की बात करेंगी।
Posted inWEST BENGAL